
वाराणसी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर अपनी अद्भुत बनावट से आपको हैरान कर देगा. ये मंदिर अपनी नींव से 9 डिग्री झुका है. इटली में लीनिंग टावर ऑफ पीसा यानी पीसा की झुकी हुई मीनार भी इतनी ज्यादा डिग्री तक झुकी हुई नहीं है.
पीसा की झुकी हुई मीनार दुनियाभर में मशहूर है और वास्तुशिल्प का एक अद्भुत नमूना है. करीब 54 मीटर ऊंची पीसा की मीनार तिरछी नजर आती है. ये 4 डिग्री तक झुकी है.
वाराणसी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर इससे भी ज्यादा खास है. इस मंदिर की खासियत ये है कि करीब 400 सालों से 9 डिग्री एंगल पर झुका हुआ होने के बाद भी ये मंदिर आज भी ज्यों का त्यों खड़ा है.
रत्नेश्वर महादेव मंदिर वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के ठीक सामने मौजूद है. मंदिर की ऊंचाई 13.14 मीटर है और वास्तुकला बेहद खास है.
22 Views