अलीबाबा के समर्थन वाली पेटीएम् ने ‘डिजिटल सोने’ की शुरुआत के लिए MMTC-PAMP के साथ गठजोड़ किया है। इससे अब ग्राहक इस इलेक्ट्रोनिक प्लेटफार्म के जरिए सोना खरीद व बेच सकेंगे.
पेटीएम के मोबाइल वालेट का इस्तेमाल करते हुए इस व्यवस्था के तहत 24 कैरेट 999.9 शुद्धता श्रेणी का सोना आनलाइन खरीदा जा सकेगा और इस सोने को MMTC-PAMP के सुरक्षित वाल्ट में नि:शुल्क रखा जा सकेगा. ग्राहक जब चाहें इस सोने को सिक्कों के रूप में अपने घर मंगवा सकते हैं या MMTC-PAMP को वापस आनलाइन बेच सकते हैं.
पेटीएम के संस्थापक सीईओ विजय शेखर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सोना भारतीयों के लिए निवेश का पसंदीदा माध्यम है और हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सोने में डिजिटली निवेश करना आसान बना रहे हैं. इसके जरिए इस मद में एक रुपये तक का निवेश भी कर सकेंगे.
एमएमटीसी-पीएएमपी के चेयरमैन मेहदी बखरूरदार ने कहा कि इस गठजोड़ से आम लोगों की उच्च गुणवत्ता वाले सोने तक पहुंच सुनिश्चित होगी. उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है.