NRI पतियों द्वारा शादी में धोखाधड़ी के मामलों को बढ़ोत्तरी होते देख, सरकार जल्द ही एक वेब पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जो पीड़ित पत्नियों की मदद करेगा. पीड़िता की मदद से जुड़ी सारी जानकारियां इस पोर्टल पर मौजूद होंगी, जैसे इस क्षेत्र में काम कर रहे गैर-सरकारी संस्थान (NGO), वकीलों की जानकारी के साथ ही ऐसी स्थिति में पीड़िता को क्या करना चाहिए, और क्या नहीं करना चाहिए इत्यादि. पोर्टल लॉन्च करने का फैसला महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय तीनों ने मिलकर लिया है. ये पोर्टल पीड़ित महिलाओं को उनके पति से तलाक दिलाने और बच्चों के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराने में मदद करेगा. इस पोर्टल को विदेश मंत्रालय तैयार करेगा. विदेश मंत्रालय ने हाल ही में एक किताब ‘Marriages to Overseas Indians’ भी जारी की थी, जिसमें NRI पत्नियों की सुरक्षा और हक़ से जुड़ी तमाम तरह की बातें थीं. आंकड़ों के अनुसार 2011-15 के बीच विदेश में NRI पतियों द्वारा उनकी पत्नियों के साथ धोखाधड़ी के 275 मामले दर्ज किए गए हैं. ज़्यादातर मामलों में पति या तो पहले से शादीशुदा होता था या फिर पत्नी को अकेला विदेश में छोड़ देता था या बाद में पत्नी से दहेज की मांग करता था.

ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 11 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *