JEE MAINS क्लियर करने वाला छात्र बिहार बोर्ड के 12वीं में फेल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. JEE MAINS क्लियर कर चुका छात्र इसके नतीजों में 12वीं में फेल हो गया है. 12वीं के रिजल्ट में कुल 64% परीक्षार्थी फेल हो गए हैं
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले छात्र इब्राहिम को भरोसा था कि वह 12वीं में अच्छे अंकों से पास होगा, पर अच्छे अंक लाने की बजाय इब्राहिम परीक्षा में फेल हो गया है.
JEE MAINS पास करने वाला इब्राहिम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर की परीक्षा में दो विषयों में फेल है. इब्राहिम को फिजिक्स थ्योरी में 14 और केमेस्ट्री में 16 अंक मिले हैं. इब्राहिम को JEE MAINS की परीक्षा में इन दोनों विषयों में 33-33 अंक मिले थे.
इब्राहिम को 70 फीसदी अंक हासिल करने का भरोसा था, पर खुद को 12वीं में फेल पाकर वो हैरान है. इब्राहिम ने इस रिजल्ट के लिए कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया है. इब्राहिम अब अपनी कॉपी रीचेक करायेंगे. ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें