कर्नाटक बीजेपी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम ने अजान को लेकर टिप्पणी कर एक बार फिर विवादों को जन्म दे दिया है. पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘क्या अल्लाह बहरा है कि उसे बुलाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की जरूरत है’. भाजपा नेता की इस टिप्पणी से ‘अजान’ पर बहस में एक नया विवाद खड़ा हो सकता है. कर्नाटक में हिजाब और अजान का मुद्दा हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है.

यह बयान उस समय सामने आया जब बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ईश्वरप्पा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज़ आ रही थी. इस पर ईश्वरप्पा ने कहा, ‘यह (अजान) मेरे लिए सिरदर्द है, मैं जहां भी जाता हूं मुझे एक ही समस्या होती है.’ ईश्वरप्पा यहीं नहीं रुके, उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए कहा, ‘क्या अजान के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर ही अल्लाह नमाज सुनेगा.’ उन्होंने कहा, “हम हिंदू भी मंदिरों में प्रार्थना करते हैं, श्लोक पढ़ते हैं और भजन गाते हैं, हम उनसे ज्यादा आस्था रखते हैं और यह भारत माता है जो सभी धर्मों की रक्षा करती है. इसकी जरूरत नहीं है, इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए.’

ईश्वरप्पा ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि जल्द ही यह समाप्त हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट का फैसला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए कहा है, लेकिन पूछना चाहिए कि क्या अल्लाह केवल तभी सुन सकता है जब आप माइक पर चिल्लाते हैं? इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए.’

 17 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *