IPL : सुनील नरेन ने 15 गेंद में इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा
आईपीएल सीजन 10 के 46वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नरेन के नाम अब तक का सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गयाl सुनील नरेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 50 रन बनायेl
सुनील ने अपने बैटिंग के दौरान कुल 16 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाकर 54 रन बनायेl सुनील को अनिकेत ने केदार जाधव के हाथों कैच आउट करायाl इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के क्रिस मॉरिस ने गुजरात लायंस के खिलाफ 17 गेंद में अर्धशतक जमाया थाl
इस तरह से IPL में अब हॉफ सेंचुरी की सूची में सुनील नरेन पहले स्थान पर और क्रिस मॉरिस दूसरे स्थान पर आ गए हैंl