EVM छेड़छाड़: पिल मिश्रा, बोले- कल कहेंगे जनता की उंगली में गड़बड़ है, गलत बटन दबाती है
दिल्ली विधानसभा में ईवीएम पर हंगामे पर कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘ये कल बोलेंगे जनता को तुम्हारी उंगली में ही गड़बड़ है, गलत बटन दबा देती है।’ कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया जिसमें आप को 70 में से 67 सीट मिली थीं। कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर गड़बड़ होती तो ऐसा कैसे होता। कपिल ने केजरीवाल को चुनाव के लिए चुनौती देने वाली बात फिर दोहराई। कपिल ने कहा कि केजरीवाल करावल नगर या नई दिल्ली किसी भी सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़कर देख सकते हैं। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने ईवीएम के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए एक कथित ईवीएम से वोटिंग करके दिखाई। उसमें आप पार्टी को ज्यादा वोट दिए जाने के बावजूद नतीजों में बीजेपी के उम्मीदवार को सबसे ज्यादा वोट मिलते दिखाई दिए। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि एक कोड के जरिए ईवीएम में छेड़छाड़ की जा सकती है। उन्होंने कुछ कोड भी दिखाए। हालांकि, चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा है कि जो मशीन इस्तेमाल की गई थी वह असली नहीं थी। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, वह मशीन आईआईटी के पूर्व छात्रों ने तैयार की थी। जिसको ईवीएम एक्सपर्ट द्वारा चैक किया गया था।
कपिल मिश्रा को आप से सस्पेंड किया गया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। कपिल ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने उनके सामने सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए लिए थे।