DU, AMU, BHU की वेबसाइट पर लिखा- कश्मीर बनेगा पाकिस्तान
पाकिस्तानी हैकर्स ने देश के कई प्रमुख शिक्षण संस्थानों- दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बीएचयू सहित लगभग 10 शिक्षण संस्थानों की की आधिकारिक वेबसाइटों को हैक कर लिया है. इनमें देश के वैसे संस्थान भी शामिल हैं जो आर्मी और डिफेंस से जुड़े हैं.
हैक की गई वेबसाइट्स में दिल्ली यूनिवर्सिटी, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी भुवनेश्वर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, नेशनल एयरोस्पेस लैबोरैट्रीज, डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नॉलॉजी, आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नॉलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता और बोर्ड ऑफ रिसर्च इन न्यूक्लियर साइंस.
हैकर समूह ने अपना नाम “PHC” बताते हुए चारों वेबसाइटों पर लिखे संदेश में कहा गया है कि भारत सरकार और भारत की जनता का अभिवादन. क्या आपको पता है कि आपके तथाकथित नायक ‘सैनिक’ कश्मीर में क्या कर रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि वे कश्मीर में कई बेगुनाह लोगों को मार रहे हैं. इसमें और भी काफी भड़काऊ बातें लिखी हैं. इसमें दो वीडियो हैं जिनके साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के कैप्शन लिखे हैं. वीडियो में कथित तौर पर सेना को कश्मीर में ज्यादती करते और इस पर लोगों को प्रदर्शन करते दिखाया गया है.
पूरा संदेश काली स्क्रीन पर लिखा गया है. यह ग्रुप 2016 में भी ऐसे काम को अंजाम दे चुका है, तब सात हजार भारतीय वेबसाइट हैक करने का दावा किया गया था. उस वक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा ने इसकी तरफ ध्यान आकर्षित किया था.