योगी सरकार अब अखि‍लेश सरकार की कब्रिस्तान चारदीवारी योजना की जांच कराने जा रही है, जिससे अखिलेश की मुशिकलें बढ़ सकती है। कब्रिस्तान चारदीवारी योजना पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान ने चलाई थी। 5 साल के दौरान योजना में 1200 करोड़ रुपए खर्च किए गये थे। योगी ने इस योजना की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित कर दी है। जांच समिति में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में PWD के चीफ इंजीनियर योगेंद्र कुमार गुप्ता और हाउसिंग काउंसिल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुनील चौधरी को सदस्य बनाया गया है।
इस योजना में प्रदेश भर के जिलों के कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल बनाई गई थी और इसमें सपा सरकार के 5 साल के दौरान करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। ज्ञात है कि पहले UP इलेक्शन में PM मोदी ने फतेहपुर की रैली में श्मशान और कब्रिस्तान को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। गांव में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। रमजान में बिजली आती है तो दिवाली में भी आनी चाहिए।’

ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लाइक करें
loading…
Loading…

 11 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *