टेलीकॉम बाजार में अपने ऑफर्स से बाकि कंपनियों की नींद उड़ाने वाली जियो को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी  ने 333 रुपए से लेकर 395 रुपए तक तीन नए प्लान्स की घोषणा की. इन प्लान्स में जियो से तीन गुना डाटा (3 जीबी) हर रोज मिलेगा. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस नए 333 रुपए प्लान के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को हर रोज 3जीबी डाटा 3G की स्पीड से 90 दिनों तक मिलेगा. इस तरह उपभोक्ता 3 महीने के भीतर 270 जीबी डाटा का लाभ उठा सकेंगे. उन्हें रोज 1.23 पैसे में 3 जीबी डाटा मिलेगा, लेकिन इसमें एक समस्या ये है कि इसकी स्पीड 3G होगी जबकि जियो, एयरटेल और आइडिया जैसी निजी कंपनियां उपभोक्ताओं को 4G की स्पीड उपलब्ध करा रहीं हैं. इसके अलावा जियो के ‘धन धना धन प्लान’ को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने 349 रुपए में ‘दिल खोल के’ प्लान की शुरुआत की है. इसमें उपभोक्ताओं को होम नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ हर रोज 2जीबी डाटा 3G  की स्पीड से मिलेगा. बता दें जियो में 309 रुपए वाले प्लान  में अनलिमटेड कॉलिंग के साथ 4G की स्पीड से 84 दिनों के लिए  हर रोज 1 जीबी डाटा और 509 रुपए में 2 जीबी डाटा मिल रहा है. बीएसएनएल के तीसरे प्लान का नाम है ‘नहले पे दहला’. इसके अंतर्गत अपने नेटवर्क पर 3000 मिनट और दूसरे नेटवर्क पर बातचीत के लिए 1800 मिनट मिलेंगे. साथ ही 3G की स्पीड से हर रोज 2 जीबी डाटा भी मिलेगा. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 395 रुपए रखी है. गौरतलब है कि विरोधियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने अपने 339 रुपए के प्लान में डाटा की लिमिट 2 जीबी से बढ़ाकर 3 जीबी पहले ही कर दी है. इसमें बीएसएनएल टू बीएसएनएल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है.
loading…
Loading…

 7 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *