UP के गोरखपुर में भाजपा विधायक की डांट के बाद IPS चारू निगम ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है- “मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गये। महिला अधिकारी हूं तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा, सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा।” उच्चाधिकारी के समर्थन करने के बारे में चारू ने लिखा कि मेरी ट्रेनिंग ने मुझे कभी कमजोर होना नहीं सिखाया है। परन्तु मैंने यह उम्मीद नहीं की थी कि मेरे शहर के एसपी गणेश साहा तर्कहीन बातों को अस्वीकार कर देंगे और मेरी चोट के बारे में बात करेंगे। IPS चारू निगम की यह फेसबुक पोस्ट चंद घंटों में ही वायरल हो गई। रात 11 बजे तक ही हजारों यूजर्स इसे शेयर कर चुके हैं। वहीं पोस्ट को हजारों से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है। Click here see the Post : Click here
loading…
Loading…

 11 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *