
खुदरा महंगाई दर के बाद थोक मुल्य आधारित महंगाई दर में भी गिरावट आई है. फरवरी महीने में थोक मुल्य आधारित महंगाई दर 3.85 फीसदी रही है. जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर 4.73 फीसदी रही थी. दिसंबर में थोक महंगाई दर का 4.95 फीसदी रहा था. वाणिज्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं. इससे पहले पहले सोमवार को सांख्यिकी मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे जिसके मुताबिक फरवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही है. जबकि जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी रही थी.
थोक मुल्य आधारित महंगाई दर के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में WPI फूड इंडेक्स जनवरी के 2.95 फीसदी के मुकाबले घटकर फरवरी 2023 में 2.76 फीसदी रही है. आंकड़े के मुताबिक फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 3.81 फीसदी रही है जो जनवरी 2023 में 2.38 फीसदी रही थी. धान की महंगाई दर जनवरी में 7.18 फीसदी रही थी जो फऱवरी मे बढ़कर 8.60 फीसदी पर जा पहुंची है. गेहूं की महंगाई जनवरी के 23.63 फीसदी के मुकाबले फरवरी में 18.54 फीसदी रही है. दालों की महंगाई दर 2.59 फीसदी रही है जो जनवरी में 2.41 फीसदी थी. अनाजों की महंगाई दर फरवरी में 13.95 फीसदी रही है जो जनवरी में 15.46 फीसदी रही थी.
दूध-फल हुए महंगे
14 Views