जम्मू-कश्मीर में  9 गोलियां खाने और दो महीने कोमा में रहने के बाद स्‍वस्‍थ हुए चेतन चीता की दिलेरी व हिम्मत को सलाम करते हैं जब सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता एम्स के ट्रॉमा सेंटर में आये थें, तब उनकी हालत बेहद गंभीर थी. उनके सिर में गंभीर चोटें थी. शरीर के ऊपरी हिस्से में कई जगहों पर फ्रैक्चर भी हुआ था. दाईं आंख भी चली गई. शुरुआत में उन्हें श्रीनगर के आर्मी अस्तपाल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस के ज़रिये दिल्ली में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. उनके स्वस्थ होने पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने भी उनकी बहादुरी की तारीफ की और कहा कि उनके जिंदगी और मौत से जूझने के दौरान लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी सलामती के लिए काफी दुआएं मांगी थीं. चेतन की पत्नी ने कहा कि उनका फिटनेस के प्रति लगाव और मजबूत इच्छाशक्ति के चलते वह ठीक हुए हैं.
loading…

 12 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *