अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद 24 घंटे में ही भारतवंशी कमला हैरिस ने दिखाया जलवा
अमेरिकी संसद में भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस ने वर्ष 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी घोषित करने के 24 घंटे के भीतर ही 15 लाख डॉलर (करीब दस करोड़ रुपये) का चंदा पा लिया है.
डेमोक्रेटिक पार्टी की सीनेटर हैरिस ने दो दिन पूर्व सोमवार को ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान किया था. इस फैसले को लोगों से मिल रहे समर्थन पर खुशी जताते हुए कमला ने कहा कि आप सभी का धन्यवाद. आपके सहयोग से हम 24 घंटे में ही 15 लाख डॉलर से भी अधिक फंड जुटाने में कामयाब हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक कमला के चुनाव लड़ने की घोषणा करने के पहले ही दिन 38 हजार लोगों ने चंदा दिया.
तमिलनाडु की भारतीय मां और अफ्रीकी पिता की संतान कमला डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश करने वाली चौथी नेता हैं. भारतीय मूल के अमेरिकियों के बीच काफी लोकप्रिय होने के कारण उनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. ज्ञात रहे कि अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी में ही अपनी दावेदारी पेश की है.