वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूँ : लालू प्रसाद
“अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूँ, वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूँ.” राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए उक्त पक्तियाँ ट्विट कीं.
बहुचर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने लगातार अपनी आलोचना कर रहे लोगों को सचेत करते हुए सोमवार को बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में हमला बोला. उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के कई मामले में झारखंड की जेल में सजा काट रहे लालूप्रसाद फिलहाल बीमारी के कारण रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
लालूपसाद ने एक पत्रिका को शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से शायराना अंदाज में ट्विट किया कि- “अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूँ, वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूँ.” ज्ञात है कि बिहार में महागठबंधन के तमाम नेता लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे हेतु लगातार लालू से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि बगैर लालूप्रसाद से हरी झंडी मिले महागठबंधन में सीटों का बंटवारा असम्भव है.
चारा घोटाला में सजा काट रहे लालूप्रसाद बीमार होने की वजह से अभी अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उनको डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत है. उधर लालूप्रसाद के परिवार में भी इस समय सबकुछ ठीक- ठाक नहीं चल रहा है. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दी है.