आयकर विभाग की आठ टीमों ने गुरुवार सुबह आठ बजे UP के कई जिलों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ डॉक्टरों व अस्पतालों में छापे मारे. लखनऊ, कानपुर, मेरठ, नोएडा, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद आदि सभी जगहों पर टीम को भारी मात्रा में नकदी मिलने के साथ ही भारी मात्रा में अघोषित आय और निवेश तथा लेखा पुस्तों में छेडख़ानी की जानकारी मिली है.
उत्तर प्रदेश में रसूखदार और मशहूर डॉक्टरों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की एकसाथ छापेमारी से पूरे UP में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि एकसाथ इतने डॉक्टरों पर छापेमारी का संभवतः यह पहला मामला है.
विभाग की ओर से डॉ. महेश चंद्र शर्मा, एसपीएम हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, कानपुर, डॉ. महेश चंद्र शर्मा, एसआइपीएस हास्पिटल, लखनऊ, डॉ. रतन कुमार सिंह, चरक हास्पिटल लखनऊ, डॉ. प्रेम कुमार खन्ना, जेपीएमसी पैथ लैब, मुरादाबाद, डॉ. भूपेंद्र सिंह न्यूरो फिजिशियन मेरठ, डॉ. राजीव मोटवानी, नियो हास्पिटल नोएडा, डॉ. गुलाब गुप्ता, नियो हास्पिटल, नोएडा तथा डॉ. अंकित शर्मा, जीएस मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल, पिलखुआ, हापुड के अलावे कई अन्य बड़े डॉक्टरों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
loading…