पाकिस्तान: चुनाव आयोग ने 332 सांसद और विधायक निलंबित किए
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने वहाँ के सूचना मंत्री फवाद चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री आमिर कियानी समेत 332 सांसदों और विधायकों को निलंबित कर दिया है. इन सांसदों और विधायकों द्वारा अपनी संपत्तियों का ब्योरा नहीं सौंपने के कारण आयोग की ने यह करवायी की है.
पाकिस्तानी चुनाव आयोग के अनुसार पाकिस्तान के कुल 1174 सांसदों और विधायकों में से सिर्फ 839 ने ही अपनी संपत्तियों का ब्योरा दिया है. बाकी ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा नहीं कराया है. निलंबित सदस्य जब तक अपनी संपत्तियों और देनदारी का सम्पूर्ण ब्योरा जमा नहीं करेंगे तब तक निलंबित रहेंगे और संसदीय कामकाज में भाग नहीं ले सकेंगे.
खबरों के अनुसार निलंबित किए गए सदस्यों में नेशनल असेंबली के 72, सीनेट के 20, पंजाब विधानसभा के 115, सिंध विधानसभा के 52, खैबर पख्तूनख्वा के 54 और बलूचिस्तान असेंबली के 19 सदस्य शामिल हैं. बताया जाता है कि निलंबित किये गये लोगों में देश के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री आमिर कियानी का नाम भी शामिल है.