लोकपाल बिल पर चल रही सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने चीजों को सकारात्मक तरीके से देखने की नसीहत देते हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को जमकर फटकार लगायी.
चीफ जस्टिस ने बेहद तल्ख अंदाज में भूषण से कहा कि ऐसा लगता है आप जजों से भी ज्यादा जानते हैं. सरकार को सर्च कमिटी का काम आगामी बीस दिनों में पूरा करने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने सात मार्च की तारीख मुकर्रर की है.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने प्रशांत भूषण द्वारा वर्किंग सर्च कमिटी पर संदेह जाहिर करने पर कुछ नाराजगी के साथ उन्हें सकारात्मक रहने की नसीहत देते हुए कहा कि चीजों को हमेशा नकारात्मक तरीके से नहीं देखिए. चीजों का सकारात्मक पक्ष देखें, दुनिया ज्यादा बेहतर नजर आने लगेगी. हम सभी कोशिश कर रहे हैं कि इस दुनिया को ज्यादा बेहतर जगह बना सकें.
सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल और इसके सदस्यों के नाम फरवरी के आखिरी तक शॉर्टलिस्ट करने का निर्देश दिया. सिलेक्शन कमिटी के पास सदस्यों के पैनल का नाम भेजने का निर्देश भी दिया. सरकार को इसके लिए जरूरी सुविधाएं देने का आदेश जारी करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि जिस वक्त सर्च कमिटी पैनल का नाम हमें सौंपेगी, हम प्रशांत भूषण को भी रिपोर्ट देंगे.