सॉफ्ट अपग्रेडेशन योजना के तहत 31 मार्च तक विकसित होने हैं 68 स्टेशन
यात्रियों के लिए स्टेशनों पर उन्नत सुविधा व सेवाएं बहाल करने के लिए रेलवे ने अपने स्टेशनों को विकसित करने की योजना बनायी है. इसके लिए प्रथम चरण में देश के 68 स्टेशनों को सॉफ्ट अपग्रेडेशन योजना के तहत विकसित करने के लिए चयन किया गया है. इसके तहत बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के सात स्टेशनों का चयन किया है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार इस परियोजना के तहत जोन के दानापुर मंडल के पटना जंक्शन व पाटलिपुत्र स्टेशन, मुगलसराय मंडल के पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., धनबाद मंडल के बरकाकाना स्टेशन, सोनपुर मंडल के सोनपुर एवं हाजीपुर स्टेशन एवं समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन सभी स्टेशनों को 31 मार्च तक पूरी तरह विकसित कर देना है.
योजना में पूर्व मध्य रेल के जिन सात स्टेशनों का चयन हुआ है, उन स्टेशनों पर विभिन्न यात्री सुविधाओं सहित स्टेशनों पर एलईडी लाइटिंग, वेटिंग हॉल, शौचालय के निर्माण सहित सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन एवं प्लेटफार्म के समुचित विकास सहित जरूरत के हिसाब से अन्य विकास कार्य कराये जाने हैं. इसके लिए सभी मंडल मुख्यालयों को अल्टीमेटम दिया जा चूका है.
इस योजना के तहत पाटलिपुत्र व पटना जंक्शन को पूरी तरह ऐतिहासिक लुक दिया जा रहा है. दोनों स्टेशनों पर आम यात्रियों के लिए भी AC वेटिंग रूम बनाया जान है. प्लेटफॉर्म पर नए शेड लगाए जायेंगे. दोनों स्टेशनों पर कई एस्केलेटर भी लगाए जा रहे हैं. अकेले पाटलिपुत्र स्टेशन के विकास पर 72 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है.