टीम इंडिया को राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री सहित तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर मात दे 2-1 से सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली को बधाई दी है.
सिडनी टेस्ट के जैसे ही ड्रॉ पर समाप्त होने की घोषणा हुयी, वैसे ही इन तमाम हस्तियों के बधाई संदेश सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए. सभी ने अपने बधाई संदेश में एक सुर से भारतीय टीम द्वारा 71 साल में पहली बार किए गए कारनाने को जमकर सराहा. इन तमाम गणमान्य हस्तियों का एक साथ भारतीय टीम को बधाई देना अपने आप में यह बताता है कि भारत के लिए इस सीरीज की जीत कितनी खास है.
देश के प्रथम नागरिक रामनाथ कोविंद ने सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने के चंद मिनट बाद ही अपने ट्विटर अकाउंट से बधाई दिया. उन्होंने भारत की साहसी बल्लेबाजी, बेहतरीन गेंदबाजी और शानदार टीम प्रयास को श्रेय देते हुए जीत को गौरवमयी उपलब्धि करार दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बधाई ट्वीट में जीत को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए सीरीज में किए गए यादगार प्रदशर्न और बेहतरीन टीमवर्क का उल्लेख किया.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय खिलाड़ियों की इच्छाशक्ति को दिया.
पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की हार से उबरकर इस शानदार जीत के लिये बधाई. ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना वास्तव में उल्लेखनीय उपलब्धि है. चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने निरंतरता दिखाई. पूरी टीम की प्रतिबद्धता से यह जीत मिली.
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऐतिहासिक जीत के लिये बधाई देते हुए कहा कि टीम इंडिया आगामी दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. मुझे उम्मीद है कि अगले वर्ष हम संभवत: उन्हें (इंग्लैंड) यह कह सकेंगे कि कभी कभी चेला भी गुरु से आगे निकल जाता है.पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि यह एक शानदार टेस्ट सीरीज जीत है, पूरी टीम को बधाई. उन्होंने पूरी सीरीज में बेहतरीन क्रिकेट खेली, चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने तो कमाल का प्रदर्शन किया. अगस्त 2018 में अपना टेस्ट पदार्पण कर 9 मैचों के अपने छोटे से करियर में एक टेस्ट सीरीज में 20 कैच लपकने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर तथा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में टेस्ट शतक बनाने वाले पहला भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट का भविष्य है.
पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि आगामी दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे में भी कोहली की टीम से अच्छे प्रदर्शन की सबको उम्मीद है. भारत अभी ICC रैंकिंग में नंबर एक पर है, उसने दुनिया की प्रत्येक टीम को हराया है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे आगे भी इसी प्रकार अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि विराट और उनकी टीम पर ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने पर मुझे कितना गर्व है व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में विजयी टीम का हिस्सा रहना मेरा सपना था. मैं खुश हूँ कि मैंने इस टीम की बदौलत अपने उस सपने को जिया, इस टीम ने मेरा सपना पूरा कर दिया.
पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम को इस यादगार जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्य ने विशेष प्रयास से यह परिणाम सुनिश्चित किया. प्रत्येक भारतीय क्रिकेट प्रेमी को इस जीत पर गर्व है.
सुरेश रैना ने कहा कि भारतीय टीम का बेहतरीन प्रयास. भारत की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में पहली ऐतिहासिक जीत पर मुझे गर्व है. आपने पहली बार कुछ किया यह मायने रखती है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल जॉनसन ने भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहास रचने पर बधाई देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीतना भारत के लिए गौरवशाली क्षण है.
अपनी फिल्म दी एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर के प्रचार में व्यस्त दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ही अंदाज में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. फरहान अख्तर ने भी कप्तान विराट कोहली के अकाउंट को टैग करते हुए इस रिकॉर्ड जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी.