कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 23 IPS का तबादला, पटना की नई SSP गरिमा मलिक
बिहार सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए वर्ष 2019 के पहले ही दिन तेईस IPS अधिकारियों का तबादला किया है. अब कुंदन कृष्णन ADG मुख्यालय और लेडी सिंघम गरिमा मलिक पटना की एसएसपी होंगीं.
हाल ही में प्रमोशन पाने वाले पुलिस अधिकारी दिनेश सिंह बिष्ट पुलिस महानिदेशक बिहार खेलकूद प्राधिकरण, सुनील कुमार पुलिस महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा, गुप्तेश्वर पांडे पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग, अरविंद पांडे पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त तथा संजीव कुमार सिंघल को पुलिस महानिदेशक बिहार सैन्य पुलिस के पद पर तैनात किया गया है.
1994 बैच के कुंदन कृष्णन को ADG पुलिस मुख्यालय बनाया गया है, जो DGP के बाद सबसे महत्वपूर्ण पोस्टिंग मानी जाती है. अमित कुमार को एडीजे रेल, सुशील मान सिंह खोपड़े पुलिस महानिरीक्षक अभियान, पारसनाथ को विशेष शाखा का विशेष सचिव, गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, विनोद कुमार-2 को पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर, सौरव कुमार पुलिस महानिरीक्षक रेलवे बिहार होंगे.
मनु महाराज मुंगेर के डीआईजी, छत्रनील सिंह डीआईजी दरभंगा, राजेश त्रिपाठी डीआईजी पूर्णिया, जीतेंद्र मिश्रा विशेष कार्यबल बिहार के डीआईजी, एम सुनील सिंह नायक डीआईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता बिहार, अशोक कुमार डीआईजी अपराध अनुसंधान बिहार तथा नवल किशोर सिंह डीआईजी विशेष शाखा बिहार बनाये गये हैं.
गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी बनायी गयी हैं, जिन्हें लोग लेडी सिंघम के नाम से भी बुलाते हैं. बाबुराम को एसएसपी दरभंगा बनाया गया है मनोज कुमार एसएसपी मुजफ्फरपुर को BMP 6 और 15 का अतिरिक्त प्रभार तथा विकाश कुमार एसपी कटिहार को BMP 7 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.