पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि वह भी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर थे. इस बीच भाजपा ने देवगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी पर तंज कसते हुए उन्हें एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर कहा.
अगले महीने रिलीज होने वाली ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म पर देवगौड़ा ने कहा कि असल में मुझे नहीं पता कि किसने और क्यों इसकी इजाजत दी. मुझे इसके बारे में ज्यादा नहीं पता, मैं खुद एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर था. 1996 के आम चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था, तब गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा ने देवगौड़ा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनते हुए सरकार बनाई थी. उधर भाजपा की कर्नाटक इकाई ने एक ट्वीट किया है कि, ‘‘अगर ऐक्सीडेंटल सीएम’ नाम की फिल्म बनेगी तो एचडी कुमारस्वामी की भूमिका कौन निभाएगा.’’
संजय बारू की इसी नाम से लिखी किताब पर बनी फिल्म प्रधानमंत्री (2004 से 2014) डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित है. संजय बारू 2004 से 2008 तक सिंह के मीडिया सलाहकार थे. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि फिल्म उनके पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश मात्र है. भाजपा जनता का ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे अपना रही है.’’