अब हमें किसी भी एजेंसी पर विश्वास नहीं रहा : सिब्बल
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में ईडी और सीबीआई दोनों की ओर से जो सरकारी वकील कोर्ट में प्रतिनिधित्व कर रहा है, वह कोर्ट में राजनीति कर सकता है. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसा निर्देश मिला है. अब हमें किसी भी जांच एजेंसी पर विश्वास नहीं रहा.
मिशेल से हो रही पूछताछ में ‘मिसेज गांधी’ और इटली की महिला के बेटे का नाम जुड़ने के बाद से सियासी गलियारों में आये भूचाल में कूदते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए यह कहा.
ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि अगस्ता वेस्टलैंड को भेजे पत्र में मिशेल ने कहा था कि इटली की महिला का बेटा एक बड़ा आदमी ‘आर’ अगला प्रधानमंत्री बनने वाला है. इन संक्षिप्त नामों को सोनिया और राहुल गांधी से जोड़ा जा रहा है.
अदालत ने मिशेल की पुलिस रिमांड को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही वकील से मिलने के समय का दुरुपयोग होने की बात सामने आने पर समय को भी आधा कर दिया है.