अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव वाले बयान पर इमरान खान को मोहम्मद कैफ ने दी नसीहत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और अब वहाँ के प्रधानमंत्री इमरान खान को उस बयान के लिए जमकर लताड़ा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को बताएंगे कि अपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाता है.
कैफ ने पाक प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोलते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘बंटवारे के समय पाकिस्तान में करीब 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे, लेकिन अब दो प्रतिशत बचे हैं. वहीं दूसरी ओर भारत में आजादी के बाद अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है. अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाए इस पर लेक्चर देने वाला पाकिस्तान आखिरी देश होना चाहिए.
मोहम्मद कैफ ने अपने इस ट्वीट के साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान वाली इस खबर का लिंक भी ट्वीट किया है, जिसमें इमरान बॉलिवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर टिप्पणी कर रहे थे. इमरान खान का बयान नसीरुद्दीन शाह के उस बयान के बाद आया था जिसमें नसीरुद्दीन ने कहा था कि भारत में इंस्पेक्टर की मौत के बजाय एक गाय की मौत को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है, उन्हें डर है कि कल को कोई उनके बच्चों को घेरकर उनसे उनका धर्म न पूछ ले.