30 साल पुराना चर्च बदलेगा मंदिर में, स्वामीनारायण संस्थान ने 11.19 करोड़ रु. में खरीदा
प्रसिद्ध स्वामीनारायण संस्थान ने अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के पोर्ट्समाउथ शहर में 30 साल पुराना चर्च खरीदा है, जिसे अब मंदिर में बदला जाएगा. संस्थान के मंहत भगवत प्रियदास स्वामी ने बताया कि चर्च को करीब 11.19 करोड़ रुपए (करीब 1.6 मिलियन डॉलर) में खरीदा गया है.
वर्जीनिया में यह स्वामीनारायण का पहला मंदिर होगा. वैसे यह अमेरिका का छठवा और दुनिया का नौंवा चर्च है, जिसे स्वामीनारायण मंदिर में बदला जाएगा. इससे पहले अमेरिका में कैलिफोर्निया, लुइसविले, पेंसिलवेनिया, लॉस एंजिलिस और ओहियो के चर्चों को मंदिरों में बदला जा चूका है. ब्रिटेन के लंदन और मैनचेस्टर में दो चर्चों को मंदिर में बदला गया है. इसके अलावा कनाडा के टोरंटो में भी स्वामीनारायण संस्थान 125 साल पुरानी संपत्ति को मंदिर में बदलागी.
मंहत भगवत प्रियदास स्वामी ने बताया कि मंदिर बनाने में अधिक बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पहले से यह अन्य धर्म के लिए आध्यात्मिक जगह थी. उन्होंने कहा कि वर्जीनिया में करीब दस हजार से अधिक गुजराती निवास करते हैं.