प्रार्थना समिति मारूफगंज का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न
प्रार्थना समिति मारूफगंज, पटना सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री गुरु चरण पादुका की अगवानी सन्ध्या 4 बजे पूरे गाजे बाजे के साथ श्री गुरुदेव जी की जयकारा लगाते हुए दलहट्टा देवी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई.
प्रार्थना समिति मारूफगंज पटना सिटी मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर के तत्वाधान में आयोजित प्रवचन स्थल पर श्री गुरुचरण पादुका का पूजन हुआ. इसके पूर्व सामूहिक रूप से 108 दिप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
आश्रम यारपुर पटना के वर्तमान सचिव श्रीमन नारायण जी ,भूतपूर्व सचिव विनोद सिंहजी, रमाशंकर जी एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रवचन इस अवसर पर प्रवचन भी दिया गया. ततपश्चात महाप्रसाद का वितरण हुआ.
इसके पूर्व प्रार्थना समिति मारूफगंज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह 5 बजे से पूजन आरम्भ हुआ और 12 बजे से मातृणाम अष्टयाम का श्री गणेश हुआ. इस अष्टयाम में सम्मिलित होने मातृ उद्बोधन आश्रम से जुड़ी बिहार प्रदेश की सभी शाखाओं के साथ ही देश के अन्य भागों में स्थित शाखाओं के सक्रिय सदस्यगण भी सम्मिलित होने आये.
श्याम नारायण केशरी, सुधांशु कुमार एवं अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी के प्रति सादर आभार व्यक्त किया.