अशोक गहलोत के शपथ समारोह में पहुंचीं वसुंधरा राजे, सिंधिया को लगाया गले
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में हुआ। सबसे पहले अशोक गहलोत ने सीएम पद की शपथ ली। फिर सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस बीच एक और नजारे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। समारोह में पहुंचीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले लगाते देखा गया। बता दें कि पूर्व सीएम रिश्ते में ज्योतिरादित्य की बुआ हैं।
ये पहला मौका है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अल्बर्ट हॉल में शपथ लेकर सत्ता संभालेंगे।
– इससे पहले तक राजभवन और जनपथ पर शपथ ग्रहण समारोह होते आए हैं।
– राज्यपाल कल्याण सिंह ने गहलोत और पायलट को शपथ ग्रहण करवाई।
– इस दौरान विपक्षी दल से वसुंधरा राजे मौजूद रहीं।