तेलंगाना: के. चंद्रशेखर राव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. विधानसभा चुनाव में TRS ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की है. TRS के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी मुख्यालय तेलंगाना भवन में हुई बैठक में राव को सर्वसम्मति से नेता चुना था.
उधर मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के अध्यक्ष जोरामथंगा शनिवार को दोपहर 12 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. MNF राज्य में एक दशक बाद सत्ता में लौटा है, अभी वहां कांग्रेस सत्ता में थी.
तेलंगाना में TRS की सीटें बीते चुनाव (63) के मुकाबले (88) बढ़ी हैं, इस जोरदार प्रदर्शन का वजह माना जा रहा है मुसलमानों का एकमुश्त वोट मिलना. ओवैसी की अगुवाई वाली AIMIM आठ सीटों पर चुनाव लड़ी थी, शेष 111 सीटों पर TRS को ही मुसलमानों का वोट प्राप्त हुआ. मुसलमानों ने यहाँ कांग्रस को वोट देना पसंद नहीं किया. यहाँ मुसमलानों में प्रभावशाली माने जाने वाली AIMIM ने वैसे तो हैदराबाद की आठ सीटों पर स्वयं चुनाव लड़ा और शेष 11 सीटों पर TRS को समर्थन दिया. पर पुरे प्रदेश में मुसलमानों के एकमुश्त वोट ने TRS के लिए एक बड़ा फर्क पैदा किया.
राव ने लगातार खुद को मुस्लिमों से जोड़ने की कोशिश की, उन्होंने कई दफा प्रचार के दौरान अपने बांह पर बंधा ताबीज दिखाया और मुस्लिमों के बीच उर्दू में भाषण भी दिया. मस्जिदों के इमामों के वेतन बढ़ाने और दूसरे वादे भी उनको मुसलमानों के करीब लेकर गए. तेलंगाना की कुल आबादी में करीब 13 फीसदी मुसलमान हैं. 119 विधानसभा क्षेत्रों में से करीब 50 सीटों पर मुसलमानों की इतनी संख्या है कि अगर वो किसी के पक्ष में एकमुश्त वोट कर उसके सर सेहरा बाँध सकते हैं.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में TRS को 88 (46.9% मत), कांग्रेस-तेदेपा गठबंधन को 21 (28.4% मत), AIMIM को 7 तथा भाजपा, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली.
कई सीटों पर बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को भी मिला, जहाँ कुछ सौ वोटों के अंतर से हार-जीत हुई. कांग्रेस के उम्मीदवार ए. सक्कू ने आसिफाबाद सीट पर 171 वोटों से TRS के कोवा लक्ष्मी को हराकर सबसे नजदीकी जीत हासिल की. वहीं TRS के एम किशन रेड्डी इब्राहीमपट्टनम सीट पर 376 वोटों से तथा TRS के ही ई. कोप्पुला ने धरमपुरी सीट पर 441 के वोटों के अंतर से चुनाव जीता. उधर सिद्दीपेट सीट पर TRS के टीएच राव ने TGS के भवानी मरिकांति को प्रदेश में सबसे अधिक 118699 मतों से हराया. TRS के ही ए रमेश ने वरधानापेट सीट से 99240 मतों तथा TRS के ही केटी रामाराव ने सिरसिला सीट से 89009 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की.