बीजेपी के मंत्री का CM नीतीश पर जोरदार हमला, कहा- खुद आए थे कोई बुलाने गया था क्या?
बीजेपी के कोटे से बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. प्रमोद कुमार ने जो बयान दिया है उसपर सियासी उबाल मचना तय है.
दरअसल पर्यटन मंत्री से पत्रकारों ने उपेन्द्र कुशवाहा के बीजेपी को जुमला पार्टी कहने पर रियेक्शन चाह रहे थे. लेकिन प्रमोद कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के जरिए सीएम नीतीश कुमार को ही लपेटे में ले लिया. प्रमोद कुमार ने कहा कि एक वक्त था जब सीएम नीतीश कुमार भी जुमला पार्टी करते थें. लेकिन आज वो साथ हैं कोई बुलाने गया था क्या? मंत्री प्रमोद कुमार ने बार बार इस बात को जोर दिया कि सीएम नीतीश कुमार को कोई बुलाने नहीं गया था वो खुद आए थे. लालू यादव भी पहले बीजेपी को को जुमला पार्टी कहते थे. लेकिन आज क्या स्थिति है.
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बयान में बीजेपी को जुमला पार्टी कहा था. जिसके बाद बिहार की सियासत गर्मा गई थी. बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि साढे़ चार तक नरेंद्र मोदी का नेतृत्व स्वीकार कर सरकार में मंत्री रहे, अब वे भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी कह रहे हैं.इससे हास्यास्पद स्थिति और क्या हो सकती है. उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए.