मध्यप्रदेश में BJP सबसे बड़ी पार्टी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर
टाइम्स नॉऊ-सीएनएक्स के एक्जिट पोल (EXIT POLL) के मुताबिक मुताबिक 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में लगातार चौथी बार BJP की सरकार बनने जा रही है. इनके एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 126 सीटें और कांग्रेस को 89 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इनमें बसपा के छह समेत अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ आज तक-एक्सिस के मुताबिक मध्य प्रदेश में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने जा रहा है. इनके मुताबिक बीजेपी को 111 और कांग्रेस को 113 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को छह सीटें मिलने की संभावना है.
रिपब्लिक-जन की बात में भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना है. इनके मुताबिक कांग्रेस को 118, कांग्रेस को 105 और अन्य को सात सीटें मिलने का अनुमान हैं.
इसी तरह एबीपी-सीएसडीएस के पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. इनके मुताबिक कांग्रेस को 126, बीजेपी को 94 और अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
इनके आधार पर जी न्यूज के महा एक्जिट पोल में बीजेपी को 112 सीटें और कांग्रेस को 109 सीटें मिलने का अनुमान हैं. इसके आधार पर जी न्यूज का अनुमान है कि मध्य प्रदेश में तस्वीर साफ नहीं है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. उल्लेखनीय है कि सूबे में 230 में से बहुमत के लिए 116 सीटों की दरकार है.
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स के मुताबिक राजस्थान की कुल 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव में से बीजेपी को 85, कांग्रेस को 105 और अन्य को 09 सीटें मिलने की संभावना है. आज-तक एक्सिस के मुताबिक कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान है. इसके मुताबिक यहां बीजेपी को 63, कांग्रेस को 130 और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि रिपब्लिक-जन की बात में दोनों प्रमुख दलों के बीच कांटे का मुकाबला दिखाया जा रहा है. इसके मुताबिक बीजेपी को 93, कांग्रेस को 91 और अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. इनके आधार पर जी महा एक्जिट पोल (#ZeeMahaExitPoll) में बीजेपी को 80, कांग्रेस को 109 और अन्य को नौ सीटें मिलने का अनुमान है. यानी राजस्थान में कांग्रेस को महा एक्जिट पोल के मुताबिक स्पष्ट बहुमत मिल सकता है.