‘जिन्हें कांग्रेस पसंद है भगवान उन्हें राहुल जैसा बेटा दे’ : अनुपम खेर ने किया ट्वीट
बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ जहां उनकी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ आने वाली है, तो वहीं उन्होंने हाल ही में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। अब उनके ट्विटर अकाउंट से फॉरवर्ड किया गया एक ट्वीट मीडिया में वायरल है। ट्वीट के मैसेज में खेर लोगों को चुनावी समय में आपसी संबंध खराब न करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसमें राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया है।
अनुपम खेर द्वारा शेयर किये गए मैसेज में लिखा है, ”चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा।” अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस मैसेज को फॉरवर्ड करते हुए खेर ने लिखा, ”कृपया इस फॉरवर्डेड मैसेज को अन्यथा न लें। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं। धन्यवाद।”
अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स खेर को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स राहुल गांधी का मजाक भी उड़ा रहे हैं। ट्वीट की प्रतिक्रिया में एक शख्स ने लिखा है, ‘इस पर एक पुराना गीत याद आ रहा है- समझने वाले समझ गए हैं, न समझे वो अनाड़ी हैं।’
दरअसल, इस ट्वीट से अनुपम खेर ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तगड़ा हमला किया है। बता दें कि, अनुपम खेर राष्ट्रवादी विचारों के पक्षधर हैं। अनुपम खेर कश्मीरी पंडित भी हैं और पुनर्वास का दर्द झेल चुके हैं। वे कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों पर समय-समय पर उन्हें घेरते रहे हैं।
इससे पहले अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ‘सोनिया गांधी’ को बिस्किट खिलाते ‘मनमोहन सिंह’ नजर आ रहे थे। दरअसल, इस वीडियो में अनुपम खेर ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आ रहे थे। वहीं खेर के साथ एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट सोनिया गांधी की वेशभूषा में दिख रही हैं। वीडियो में फिल्म के सेट पर दोनों एक साथ बैठकर चाय-बिस्किट ले रहे हैं। यह सेट अनुपम की फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ही था। बता दें कि, अनुपम की इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। अनुपम के अनुसार फिल्म का आखिरी शॉट 27 अक्टूबर को लिया गया था। यह फिल्म इस महीने की 21 तारीख को रिलीज होगी