तैयारी पूरी, टंडवा में कार्तिक पूर्णिमा पर मेला कल
मो. फखरुद्दीन (टंडवा): नवीनगर प्रखंड के टंडवा में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर मेला का आयोजन पुनपुन घाट सूर्य मंदिर के प्रांगण में किया जाता है. यहां के प्राचीन मंदिर एवं पुनपुन नदी का उद्गम स्थान कुण्ड पे मत्था टेक एवं यहां के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर श्रद्धालु भक्त अपने आप धन्य मानते हैं. प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को लगने वाले मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. इस वर्ष मेले में दो-दो झूला, सर्कस, ब्रेक डांस व जादू एवं खाने- पीने की सैकड़ो दुकानें लगा हुआ है. यहां लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, जपला, हरिहरगंज आदि तथा स्थानीय लोगों के दुकानें भी मेले में लगी है.