अमृतसर में सत्संग में ग्रेनेड हमला, धमाके में 3 की मौत, 20 लोग घायल, दिल्ली में हाई अलर्ट
अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड अटैक की खबर है. पुलिस के अनुसार इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15-20 लोग घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब वहां समागम कार्यक्रम चल रहा था.
चश्मदीदों के अनुसार रविवार सुबह मोटरसाइकल सवार 2 लोग आए और उन्होंने धार्मिक डेरे में विस्फोटक फेंका और फरार हो गए. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने भागने के क्रम में उन्हें पिस्तौल दिखाकर डराने की भी कोशिश की.
शुरुआती जांच में इस घटना को आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. विस्फोट की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंच गए हैं. इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
पुलिस ने राजस्थान से जुड़े बॉर्डर को सील कर दिया है.
इस बीच कांग्रेस ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है. राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसे राज्य में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने लोगों ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
अमृतसर में हुई इस घटना के बाद दिल्ली स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा व्यवस्था एहतियातन बढ़ा दी गई है.