बिहार में फ्री हुआ पुश्तैनी जमीन की रजिस्ट्री, सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ
बिहार सरकार जमीन रजस्ट्री को फ्री करने जा रही है। ऑनलाइन लगान भुगतान एवं रजिस्ट्री ऑफिस को अंचल कार्यालयों से संबद्ध कर दाखिल-खारिज सुविधा का शुभारंभ कार्यक्रम के आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे से हुए जमीन बंटवारा के बाद रिकार्ड को ठीक करने के लिए फ्री में रजिस्ट्री का प्रावधान किया गया है। राज्य भर में अधिकाशं केस मुकदमा जमीन संबंधी होते हैं। इतना ही नहीं कभी कभी जमीनी विवाद खुनी संघर्ष तक पहुंच जाता है। ऐसी स्थिति में अगर पांच लोग आपस में बैठकर पुश्तैनी जमीन का बंटवारा करते हैं तो रिकार्ड के लिए फ्री मे रजिस्ट्री होने के व्यवस्था की गई है।
ताजा अपडेट के अनुसार पारिवारिक बंटवारे की जमीन में रजिस्ट्री फीस नहीं लगेगी। सिर्फ सांकेतिक शुल्क पर रसीद काटा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही यह घोषणा की गयी कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में होगी भाड़ी संख्या में बहाली होगी। विभाग के लिए 21, 290 लोगों की बहाली होगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई लोग मौजूद थे।
अॅनलाइन हुआ बिहार में जमीन रजिस्ट्री & दाखिल-खारिज, एक क्लिक पर जमा होगा लगान : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब बिहार में जमीन रजिस्ट्री सबंधित किसी भी काम में लोगों को अधिक परेशान नहीं होना होगा। सीएम नीतीश कुमार ने आज शुभारंभ करते हुए कहा कि आज के बाद से जमीन संबंधित सारे काम आनलाइन होंगे। बस एक क्लिक जमीन रजिस्ट्री, दाखिल खारिज और लगान जमा हो सकेंगे। www.bhumijankari.gov.in पर जाकर लोग अब अपना काम कर सकते हैं।