अंतरिक्ष से भी दिखाई देती है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अमेरिकी सैटेलाइट ने जारी की तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी ने 182 मीटर ऊंची और 2989 करोड़ की लागत से बनी सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देश को समर्पित की थी. यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.
वर्ल्ड लीडिंग कमर्शियल सेटेलाइट नेटवर्क प्लेनेट लैब की तस्वीर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्पेस से भी नजर आ रही है.
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 42 महीनों का समय लगा था और करीब 3,400 मजदूरों और 250 इंजीनियरों ने इसे पूरा करने में मदद की थी. इस स्टैच्यू की ऊंचाई अमेरिका में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी है. सेटेलाइट कंपनी ने इस फोटो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
तस्वीर को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए कंपनी ने लिखा ‘597 फीट से, भारत का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अब दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है और यह स्पेस से भी साफ दिख रहा है.’