:- जीवन में हर पल नया करने का सन्देश देती है दीपावली
:- ठाकुरबाड़ी रोड, सब्ज़ी बाजार, दवा दुकान, गजनाधाम मोड़ पर मेले जैसा दृश्य
मो. फखरुद्दीन (टंडवा/नवीनगर): टंडवा बाज़ार में दीपावली धूमधाम से मनाये जाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आज लोंगों के द्वारा अपने-अपने घरों प्रतिष्ठानों में माँ लक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना की जायेगी. दीपावली को लेकर घरों और दुकानों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. दुकानदारों द्वारा अपने-अपने ब्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया है. लोग पूजा-अर्चना केलिए माँ लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा खरीद रहे हैं. बाज़ार में जगह जगह लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों की दूकान सजी हुई दिखी. खुशियों के त्योहार दीपावली के अवसर पर मिठाई दुकानों पर भी काफी भीड़ उमड़ी दिखी. दीपावली में मिठाई बांटने की भी परंपरा रही है. इस बार भी बाज़ार में कई तरह की मिठाइयां देखने को मिली. दीपावली पर्व को लेकर बच्चों में उत्साव भी चरम सीमा पर दिखा.
दीपावली पर्व को लेकर टंडवा थानाध्यक्ष मो. साजीद हुसैन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध भी किया गया है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर चिन्हित स्थानों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी की जा रही है.