ज्ञान की ज्योति को जलाये रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा क्योंकि प्रकाश से ही अंधकार दूर होता है और हम संकीर्णताओं से उपर उठ सकते हैं. उक्त बातें पूर्व मध्य रेल के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने गर्ल्स हाई स्कूल हाजीपुर की छात्राओं से बाल संवाद के दौरान कहीं.
स्काउट एवं गाइड से जुडी छात्राओं के सीधे और तीखे सवालों का जवाब सरल भाषा में देते हुए दिलीप कुमार ने रेलवे में ग्रुप सी और डी तथा आरक्षीबल में भली के सामान्य नियमों एवं आवश्यकताओं की जानकारी देने के साथ ही बताया कि किसी भी चीज़ में सफलता के लिए जीवन में नियमितता एवं कठिन परिश्रम आवश्यक है.
उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने रेलवे में प्रचलित तमाम तरह के पास की विस्तृत जानकारी देते हुए मासिक पास के लाभ के बारे में भी बताया. उन्होंने छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशिष्टता होती है, जिसे समझना चाहिए और निरंतर कुछ अलग करने के बारे में सोचना चाहिए. हमें जीवन में निराशा को कभी भी अपने उपर हावी नहीं होने देना चाहिए और समय समय पर इच्छा शक्ति को जाग्रत करते रहना चाहिए.
दिलीप कुमार ने एक छात्रा द्वारा लीडरशिप को विकसित करने के लिए आवश्यक गुणों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कई व्यक्तियों की विभिन्न क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग करते हुए निर्धारित उद्देश्य के मंजिल तक पंहुचने और पंहुचाने की क्षमता रखना लीडर के लिए आवश्यक है. किसि भी कार्यालय में या संस्थान का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति द्वारा यही किया जाता है, वो अपने तमाम मातहतों को एक साथ लेकर चलते हुए अपने कार्य को पूरा करता है.
बाल संवाद में कुमारी कल्याणी, तान्या, रागिनी, रीया, निकिता, सारिका, गूंजा, स्मृति, मुस्कान, शिवानी, काजल, मनीषा, हिना, कोमल, माध्वी राज और साक्षी प्रिया आदि छात्राओं ने सवाल पूछे. जी ए इंटर स्कूल में पांच दिनों से चल रहे स्काउट एवं गाइड रैली में भाग ले रही थीं.
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Pileekhabar के Facebook पेज को लाइक करें
loading...