सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर होटल से गायब हुए तेजप्रताप
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर होटल से गायब हो गए। जब इस बात का पता लगाया तो बताया गया कि वे बिना किसी को बताए वृंदावन के लिए निकल गए हैं.
स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत को लालू के एक सहयोगी ने फोन पर जानकारी दी कि तेजप्रताप गया से निकल चुके हैं। इसके बाद सर्वजीत होटल पहुंचे और तेजप्रताप का कमरा खोला गया। तेजप्रताप अपने ड्राइवर और दो सहयोगियों के साथ गायब थे.
रांची में पिता से मुलाकात के बाद तेजप्रताप पटना लौट रहे थे। तबीयत खराब होने की वजह से वे रविवार को गया में रूक गए थे। सोमवार को तेज पटना आने वाले थे। लालू परिवार की तरफ से तेज और ऐश्वर्या के बीच सुलह की लगातार कोशिशें चल रही हैं। इसी को लेकर आज तेज और ऐश्वर्या की मुलाकात भी होनी थी।
तेजप्रताप ने शुक्रवार को अपनी पत्नी ऐश्वर्या के खिलाफ पटना के सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। इसके बाद वे अपने पिता से मिलने रांची जा रहे थे, लेकिन परिवार के समझाने पर वे वापस लौट आए। शनिवार को तेज ने रांची स्थित रिम्स अस्पताल में जाकर अपने पिता से मुलाकात की थी और पारिवारिक स्थिति की जानकारी दी थी। तेजप्रताप के फैसले से लालू काफी नाराज थे। लालू से मुलाकात के बाद तेज ने कहा था कि वे अपने फैसले पर अडिग हैं और तलाक लेकर ही रहेंगे। घुट-घुटकर जीने का कोई फायदा नहीं है।