बिहार के राज्यपाल को लगभग 30 धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के शिष्ट मंडल ने ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि कानून बनाकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाए.
विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही के नेतृत्व में इन धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें इस आशय का ज्ञापन देते हुए राज्यपाल से आग्रह किया गया कि वो प्रदेश की रामभक्त जनता एवं संत समाज की भावनाओं से केंद्र सरकार को अवगत करवायें.
ज्ञापन में कहा गया है कि श्रीराम मंदिर निर्माण में अनावश्यक विलम्ब कर हिन्दू समाज के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है. हिन्दू समाज की भावनाओं के आलोक में वर्तमान परिस्थिति में इसका यही समाधान हो सकता है कि केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाकर श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाए.
विहिप के पटना महानगर मंत्री संजय कुमार के अनुसार शिष्ट मंडल में दक्षिण बिहार के अध्यक्ष डा आर एन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष महावीर मोदी, मंत्री नन्द कुमार, उपाध्यक्ष गिन्नी जाखनवाल, सह संगठन मंत्री चितरंजन कुमार आदि शामिल थे.
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Pileekhabar के Facebook पेज को लाइक करें