2000 किमी से अधिक मारक क्षमता वाली अग्नि-2 का सफल परीक्षण, जद में पूरा पाकिस्तान
भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट के बालासोर जिले में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर इंटेग्रेटिड टेस्ट रेंज (ITR) के प्रक्षेपण परिसर 4 से सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण कियाl
भारतीय सेना की विशेषीकृत मिसाइल हैंडलिंग यूनिट स्ट्रैटजिक फोर्सेज कमांड (SCF) ने सुबह 10.20 बजे यह परीक्षण कियाl अग्नि-2 मिसाइल में दो ठोस ईंधन और एक पोस्ट बूस्ट व्हिकल (PBV) है, जो मिसाइल के रिएंट्री व्हिकल (RV) से जुड़ा हुआ हैl ठोस ईंधन से चालित होने वाले इस मिसाइल में संचालन व्यवस्था बढ़िया है और पूर्व के अग्नि-2 मिसाइल के मुकाबले इसकी मारक क्षमता भी ज्यादा अचूक हैl
मिसाइल की मारक क्षमता 2,000 किलोमीटर से अधिक है जो 17 टन वजनी और 20 मीटर लंबी हैl साथ ही इसे हल्का बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हैl 1,000 किलोग्राम तक भार उठा सकती हैl मारक क्षमता 2000 किलोमीटर मतलब कि पूरा पाकिस्तान इसके रेंज में होगाl साथ ही चीन के पश्चिमी इलाकों में भी इसकी पहुंच होगीl