New Feature : Whatsapp पर भेजा हुआ मैसेज ले सकेंगे वापस
व्हाट्सएप के बीटा एप पर नया अपडेट आया है। इस अपडेट में यूजर अपना भेजा हुआ मैसेज वापस ले सकते हैं और उसे एडिट भी कर सकेंगे। इसको रिवोक फीचर कहा जा रहा है। पिछले कई महीनों से मैसेज रिवोक फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। इससे पहले, व्हाट्सएप आईफोन एप में इस नए फीचर को देखा गया था जिससे यूजर किसी कॉन्टेक्ट को भेजे गए मैसेज को एडिट या डिलीट कर सकते हैं।
टेक जगत के मुताबिक कुछ व्हाट्सएप वेब पर नए अपडेट जारी किए गए गए हैं और इसमें रिवोक फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा दावा किया गया है कि यूजर अब भेजे गए मैसेज को पांच मिनट के अंदर ‘अनसेंड’ कर सकेंगे। ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप की योजना नए रिवोक फीचर को व्हाट्सएप वेब सहित अपने सभी प्लेटफॉर्म पर एक बार में लॉन्च करने की है। इसके अलावा एंड्रॉयड बीटा यूजर के लिए नया फॉन्ट शॉर्टकट जोड़ने का भी दावा किया है। व्हाट्सएप के नए एंड्रॉयड वर्जन 2.17.148 में बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइक के लिए नए फॉन्ट शॉर्टकट जोड़ने की भी जानकारी है। इससे टाइपिंग के दैरान टेक्स्ट को बोल्ड करने या इटैलिक बनाने के लिए टेक्स्ट में सिंबल लगाने की जरूरत नहीं होगी। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये फीचर एंड्रॉयड व आईओएस के आम यूजर के लिए कब जारी किए जाएंगे।