नई दिल्ली। प्लेन हाईजैक के धमकी भरे फोन कॉल के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हाइजैक की धमकी के बाद चेन्नई के अलावा मुंबई और हैदराबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
हाईजैक की धमकी के बाद तीनों हवाई अड्डों पर एलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे की घेराबंदी की है और आने-जाने वालों की जांच कड़ी कर दी गई है.
loading...