राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका इलाज एंटीबायेटिक देकर किया जाएगा, वो खुराफाती दिमाग से राजनीति करते हैं।
इसके पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने पार्टी प्रवक्ताओं की आपात बैठक बुलाई। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में उन्होंने अपने प्रवक्ताओं को सख्त निर्देश दिया कि वो सभी पूर्व उप मुख्यमंत्री भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर राजनीतिक हमला करें। उन्हें बचाव की मुद्रा की बजाए हमलावर अंदाज में रहने को कहा। लालू ने प्रवक्ताओं से सुशील मोदी को इस मुद्दे पर घेरनो को कहा है कि आखिर वो मिट्टी घोटाले के आरोप से पीछे क्यों हटे।हालांकि बैठक से बाहर आने के बाद राजद प्रवक्ताओं ने बताया कि पार्टी के आगामी प्रशिक्षण शिविर को लेकर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा हुई। इस बीच एक अन्य प्रवक्ता ने मोदी को चुनौती दी कि वो मिट्टी और शॉपिंग मॉल घोटाले के आरोप को साबित करें।
ज्ञातव्य है कि मोदी ने दानापुर के सगुना मोड़ के पास एक निर्माणाधीन मॉल से निकाली गई मिट्टी को पटना के चिड़ियाघर में खपाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसके एवज में वन विभाग ने 90 लाख रुपये का भुगतान लालू यादव के परिजनों को किया है। जबकि लालू यादव ने सुशील मोदी के इन आरोपों को खंडन करते हुए कहा था कि सभी आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं।