लखनऊ एयरपोर्ट से सुदर्शन न्यूज के संपादक हुए गिरफ्तार
टीवी चैनल सुदर्शन न्यूज के एडीटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाणके को यूपी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। चव्हाणके पर आरोप है कि उन्होंने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। सुरेश चव्हाणके पर संभल में मामला दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने चैनल ‘सुदर्शन न्यूज’ पर यूपी के संभल में धार्मिक स्थल की झूठी खबरें प्रसारित कर सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। रिपोर्ट में चव्हाणके पर आरोप है उन्होंने अपने चैनल के माध्यम से नफरत फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अफवाह फैलाने का प्रयास किया। उन्हें बुधवार रात को लखनऊ से गिफ्तार किया गया। सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट करके बताया था कि यूपी पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर रोोक लिया। वे लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर का विरोध कट्टरपंथी गुंडे करते हैं : RSS
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि- मेरे विरोधियो ने संभल और संसद में झूठ बताया कि मैंने मस्जिद में जाने की घोषणा की है। कोई भी मेरे किसी भी वीडियो में यह दिखादे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चव्हाणके ने 13 अप्रैल को संभल के एक धार्मिक स्थल में जल चढ़ाकर जलाभिषेक करने की घोषणा की थी। जिसके बाद संभल के एक कांग्रेसी नेता सुरेश पर हमला करने की धमकी दी थी। हालांकि संभल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया।