राष्ट्रपति ने देशवासियों से डिजिटल भुगतान से जुडऩे का किया आह्वान
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों से डिजिटल भुगतान व्यवस्था अपनाने का आह्वान करते हुए आज यहां लकी ग्राहक योजना तथा डिजिधन योजना के मेगा ड्रा निकाला और मार्च तक वित्तीय प्रबंधन पूरा करने के लिए सरकार की सराहना की।
श्री मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में लकी ड्रा निकालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में डिजीटल भुगतान की अच्छी शुरुआत हुई है। इससे देश में कैशलेस खरीद फरोख्त की नयी संस्कृति फैलेगी एवं डिजीटल भुगतान को बढावा मिलेगा।
राष्ट्रपति ने कैशलेस भुगतान को अर्थव्यवस्था में नए युग की शुरुआत बताते और सभी लोगों को इससे जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया के कई विकासशील देशों में डिजिटल भुगतान के जरिए ही काम हो रहा है। आवश्यक है कि देश में यह एक आंदोलन की तरह चले जिसमें सभी वर्ग के लोग हिस्सा लें।
राष्ट्रपति ने सरकार और खासकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में वित्तीय प्रबंधन की नयी परंपरा की शुरुआत की है। वित्त मंत्री की इस नयी अवधारणा के तहत वित्त वर्ष के सारे वित्तीय कार्य 31 मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे और पहली अप्रैल से नए वित्त वर्ष की प्रकिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा अब तक कभी नहीं किया गया और यह अच्छी शुरुआत है।