loading…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नये फैसले के अनुसार आगामी 14 अप्रैल से सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली देने एवं गांवों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक अनिवार्य रूप से तथा कुल 18 घंटे बिजली दिए जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में कारोबार बढ़ाने के लिए विशेष योजनाओं पर फोकस किया जाए, क्योंकि गुजरात और महाराष्ट्र की तरह UP में भी उद्योग धन्धे स्थापित होंगे तभी प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने से रोका जा सकता है।
जेवर में एयरपोर्ट बनाने का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गये हैं। मायावती सरकार के दौरान ही जेवर में एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन अखिलेश सरकार में इसे रोक दिया था।
प्रदेश में चल रही सभी सरकारी योजनाओं में से समाजवादी शब्द हटाकर उनके स्थान पर मुख्यमंत्री शब्द जोड़ा जाएगा।
गुरूवार को CM ने रात एक बजे तक अधिकारियों के साथ बैठक कर अहम फैसले लिए। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ताबड़तोड़ फैसले लेने वाले योगी आदित्यनाथ के काम करने के अंदाज से UP के अधिकारी हलकान हैं।