loading…
आयकर विभाग ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के घर छापेमारी में 85 करोड़ का सोना और चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद कियाl सी विजयभास्कर के घर सुबह 4 बजे आयकर विभाग के दस कर्मचारी तलाशी के लिए पहुंचे थेl
आयकर विभाग के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के संदर्भ में उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए खुलकर पैसे बांटे हैंl अफसरों को छापेमारी करने से शुरू में रोका गया और उन्हें धमकी भी दी गयी लेकिन CRPF के जवानों की सुरक्षा में अफसरों ने तलाशी शुरू की और भारी मात्रा में नकद और सोना बरामद कियाl
इसके अलावा विजयभास्कर के कई रिश्तेदारों के घर भी छापेमारी हुई हैl एक्टर और नेता आर. सरतकुमार के घरों की भी तलाशी ली गईl विभाग ने चेन्नई में कुल 33 छापे मारे हैंl
विजयभास्कर ने इस छापेमारी कहा कि सुबह से ही आयकर अधिकारी मुझे परेशान कर रहे हैं, मेरे पास दस हजार रुपये तक नहीं लेकिन फिर भी मुझे तंग किया जा रहा हैl उधर आयकर विभाग ने देश के विभिन्न हिस्सों में मुखौटा कंपनियों पर छापे मारने का सिलसिला देशभर में जारी रखाl
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग ने मुंबई के आभूषण विक्रेता एवं उसके सहयोगियों के सात परिसरों में छापा माराl जिन्होंने नोटबंदी के बाद छह करोड रुपये की नकद राशि सृजित की थीl इसके अलावा आयकर विभाग ने हैदराबाद की एक चिट फंड कंपनी के 25 परिसरों की भी छानबीन की जिसने नोटबंदी के बाद 80 करोड रुपये से ज्यादा की नकद राशि एकत्रित की हैl
विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कालाधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों और रीयल एस्टेट डेवलपरों के यहां भी छापे मारे हैंl इसमें बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार से जुडी कंपनियों की छानबीन भी शामिल हैl