पीवी सिंधू ने स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर इंडिया ओपन का खिताब जीत लिया. सिंधू ने पहला सेट 21-19 से तथा दूसरे सेट में 21-16 से कैरोलिना मारिन को शिकस्त दिया.
सिंधू पहली बार इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंची थी और पहली बार में ही उन्होंने खिताब जीत लिया. स्टेडियम में सिंधू के कोच फुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे.
मारिन के खिलाफ फाइनल में मिली जीत पर सिंधू ने कहा कि दुबई फाइनल्स में हम खेले थे और मैंने उसे हराया था लेकिन उसने मुझे पीबीएल में पराजित किया. इस बार यह मुकाबला दिल्ली था जहाँ मुझे दर्शकों का समर्थन भी मिला.वह मेरा गेम जानती थी और मैं भी उसका गेम जानती थी. मैं आज अच्छा खेली.
सिंधू ने पिछले साल चाइना ओपन में अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता था और वह हांगकांग ओपन के फाइनल में भी पहुंची थी. उन्होंने चेन्नई स्मैशर्स को भी प्रीमियर बैडमिंटन लीग खिताब दिलाने में मदद की थी. उसने जनवरी में लखनउ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में जीत से नये अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत की थी.