loading…
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्राइवर पर ड्यूटी के दौरान तंबाकू का सेवन करने की वजह से 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। शनिवार को सचिवालय प्रशासन के उडऩदस्ते ने ड्राइवर आदित्य प्रकाश को तंबाकू खाते हुए पकड़ा। उस समय मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में थे और काफिले की गाडिय़ा परिसर में थी।
सीएम योगी ने सभी सरकारी ऑफिसों में गुटखा और तंबाकू खाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया था कि स्कूलों से गुटखों के दाग हटाए जाएं और स्कूल के आसपास के इलाके में कोई भी पान-गुटखे की दुकान ना हो।
22 मार्च को मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन का औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिए थे।
आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा था कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें। पान, गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें। सरकारी कार्यों के चलन से प्लास्टिक को दूर करें। प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें। इसके बाद मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने टीम का गठन किया था जो तंबाकू का सेवन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।