मुस्लिम दूल्हे ने कायम की मिसाल, शादी के कार्ड पर छपवाया ‘श्री गणेशाय नम:’
उत्तर प्रदेश के बलिया में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर श्री गणेशाय नम: छपवाया। रिसेप्शन का कार्ड बांटने वाले इस मुस्लिम परिवार का दावा है कि इस पहल से हम लोगों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत होंगे।
यहां के पिंडारी गांव के रहने वाले नाशरुल्लाह का 23 मार्च को निकाह हुआ था। रिसेप्शन के निमंत्रण पत्र पर उन्होंने हिन्दुओं की तरह श्री गणेशाय नम: लिखवाया। इतना ही नहीं निमंत्रण पत्र पर कलश के साथ स्वास्तिक भी बना हुआ था।
खास बात ये है कि इस कार्ड पर मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज: मंगलम पुंडरीकाक्ष मंगलाय तनो हरि भी लिखवाया गया। इस अनोखी पहल पर दूल्हे नाशरुल्लाह ने बताया कि हम लोग (हिंदू-मुस्लिम) मिलकर सभी शादी समारोह मनाते हैं। निकाह में करीब 700 कार्ड बांटे गए।